मोर्निड रेड में 72 उपभोक्ता बिजली चोरी में लिप्त मिले

0
180








मोर्निड रेड में 72 उपभोक्ता बिजली चोरी में लिप्त मिले

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बिजली चोरों के विरुध्द उर्जा निगम द्वारा विशेष चैरिग अभियान चलाफ जा रहा है। निगम की टीम ने मोर्निंग रेड को और 72 लो गाँ को- बिजली चोरी से एसी चलाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। उर्जा निगम को टीम ने बिजली चोरों के विरुध्द रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीम का यह अभियान जारी रहेगा।

ऊर्जा निगम के अधिकारियों द्वारा शहरी क्षेत्र में 17 से 19 मई तक तक चलाए गए विशेष चैकिंग अभियान में 72 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। इनके खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम, केर • जनपदों में हाई लॉस फीडरों पर, विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया था। जिससे बिजली चोरी करने वालों में अफरा तफरी मच गई थी। इस अभियान में हापुड़ दिल्ली रोड, रामपुर रोड, पटना मुरादपुर बिजलीघर के कई फीडर पर लाइनलॉस 25 फीसदी से अधिक है। इन फीडरों पर बिजली चोरी रोकने के लिए मॉर्निंग रेड करायी गई थी।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here