हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में वेल्डिंग का काम करने वाले रियाजुद्दीन निवासी फरीदपुर भोजपुर गाजियाबाद के खाते में पाकिस्तान से 70 लाख ट्रांसफर हुए। इसके बाद रविवार की रात को आतंकवादी निरोधी दस्ता यानी एटीएस ने भोजपुर के फरीदनगर में दबिश देकर रियाजुद्दीन को हिरासत में ले लिया जिसने बताया कि उसने अपना खाता इज़हारुल को किराए पर दिया हुआ है। यह खाता बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी इज़हारुल के मोबाइल नंबर से लिंक था। किराए के बदले उसे एक महीने का किराया एक लाख रुपए मिला। एटीएस की टीम रियाजुद्दीन को अपने साथ नोएडा ले गई जो मामले की जांच कर रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में पकड़े गए सात आतंकियों से यह मामला जुड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। एटीएस को जानकारी मिली थी कि पिछले एक महीने में रियाजुद्दीन के खाते में पाकिस्तान से 70 लाख रुपए ट्रांसफर हुए हैं जिसके बाद उसने रियाजुद्दीन को हिरासत में ले लिया जो कि पिलखुवा में वेल्डिंग का काम करता है और काफी समय से परिवार के साथ पिलखुवा में ही रह रहा है।
किराये पर ज्वेलरी लेने के लिए सम्पर्क करें: 9837313131