हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रशासन के अथक प्रयासों के बाद भी कोरोना को काबू कर पाना एक चुनौती बना हुआ है। हापुड़ जिले में शुक्रवार की देर शाम को तीन और कोरोना संक्रमित मिलने से शुक्रवार को मिले कोरोना मरीजों की संख्या चार से बढ़कर सात हो चुकी है। (ehapurnews.com)
जिले में शुक्रवार की देर शाम मिले तीन मरीजों में से दो कोरोना मरीज लडहेरा गढ़मुक्तेश्वर तथा एक आनंद विहार दिल्ली रोड हापुड़ से मिला है। इससे पूर्व आज ही के दिन हापुड़ गढ़ रोड पर स्थित दादाबाड़ी से एक, हापुड़ के मौहल्ला ब्रहम्नान से एक, मौहल्ला रामगंज से एक तथा भगवती गंज मंडी से एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। (ehapurnews.com)
जिला प्रशासन ने संक्रमित इलाकों को अस्थायी सील कर सैनिटाइजेशन के आदेश दिए हैं।
ये भी देखें: VIDEO:#lockdownका उललंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, शहर में कर रही गश्त

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888:
























