हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में गुरुवार की दोपहर तक 7 कोरोना संक्रमण के नए केस मिले है। जिनका विवरण इस प्रकार है। मिर्जापुर सरावा हापुड़ में एक, देवलोक हापुड़ में एक, डहाना में एक,सिमरौली में दो,नंदपुर में एक,धनौरा में एक । कुल मिला कर 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
























