
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मानवता की सेवा के लिए जीवन रक्षक रक्त जिसका कोई अन्य साधन नहीं होता, इस पुण्य कार्य के लिए जमाल हॉस्पिटल और संतोष सर्जिकल एन्ड मेडिकोज के सहयोग से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 65 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके इस पुण्य महायज्ञ मे अपनी आहुति दी।
इस अवसर पर जमाल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डाक्टर दानिश जमाल ने बुलंद चेरिटेबल ब्लड सेंटर के मैनेजमेंट का धन्यवाद करते हुए कहा की आवश्यकता पर मरीजों को न्यूनतम मूल्य पर रक्त उपलब्ध कराया जाये।
शिविर के आयोजक संतोष सर्जिकल एन्ड मेडिकोज के संचालक और सामाजिक कार्यकर्त्ता सौरभ अग्रवाल ने रक्तदान की उपयोगिता के बारे मे बताते हुए कहा की नियमित रक्तदान ह्रदय समबंधित रोगों के होने की संभावना को घटाने के साथ साथ शरीर मे नया खून बनाने और रोगों की प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाता है।
इस अवसर पर प्रत्येक रक्तदाता को एक हेलमेट भेंट करके सडक सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु जागरूक भी किया गया

























