पिलखुवा:यहां दिल्ली रोड पर स्थित रामा अस्पताल के पास ओवर स्पीड जा रहे 65वाहनों के चालान काटे।
परिवहन विभाग के एआरटीओ महेश शर्मा ने सोमवार को तेज स्पीड वाहनों के विरुध्द अभियान चलाया और तेज गति से जा रहे 65वाहनो को पकड़ कर चालान काटे।परिवहन विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।