
हापुड़ ब्लॉक में 61927 डुप्लीकेट मतदाता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निर्वाचन आयोग ने हापुड़ ब्लॉक में 61927 मतदाता डुप्लीकेट पकड़े हैं। यह स्थिति त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में मिली है। राज्य निर्वाचन आयोग का मानना है कि इन वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए भी बड़े पैमाने पर अभियान चलाना होगा, जो किसी गहन परीक्षण (एस आई आर) से काम नहीं होगा। हालांकि राज्य निर्वाचन आयोग ने दो महीने पहले ही ब्लॉक बार डुप्लीकेट मतदाताओं को चिन्हित करके सूची जिलों को भेज दी गई।
आयोग के अनुसार हापुड़ के अलावा बिजनौर, पीलीभीत, वाराणसी, गाजीपुर, कुशीनगर, कन्नौज, अंबेडकर नगर के ब्लॉकों में भी डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित किए गए हैं।
हापुड़ में चखें अमृतसरी छोले व चूरचूर नान का स्वाद: 8218584166




























