60लोग मिले मोतियाबिन्द के रोगी

0
383









60लोग मिले मोतियाबिन्द के रोगी
हापुड़,सीमन/ सुरेश जैन(ehapurnews.com): श्री दिगम्बर जैन समाज हापुड़ के तत्वावधान में रविवार को जैन सन्त निवास, जैन लोक में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद के नेत्र चिकित्सक डाo के के उपाध्याय, डाo एस के शर्मा, डाo एस के सिघल, डाo एस के गौड, मणी प्रकाश त्यागी, विजय शकर की टीम ने 260 रोगियो के नेत्रों की जांच कर निशुल्क दवा दी।60 नेत्र रोगियों की आखों में मोतियाबिन्द पाये जाने के कारण उन्हें वरदान नेत्र चिकित्सालय गाजियाबाद आप्रेशन के लिए ले जाया गया। संस्थान की ओर से उनका आप्रेशन, लैस, दवा, ठहरना, भोजन, ले जाना, वापिस हापुड़ छोड़ना निशुल्क होगा। संस्थान के चिकित्सकों का जैन समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, उपाध्यक्ष नितिन जैन एव पुलकित जैन, महामंत्री अशोक जैन, मंत्री आकाश जैन,सुशील जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन पत्रकार ने पटके पहनाकर सम्मान किया।संरक्षक सुधीर जैन एव प्रमोद कुमार जैन, सुखमाल जैन, आर के जैन एडवोकेट, बीनू जैन एडवोकेट, डाoसुबोध गुप्ता, बिजेंद्र माहेश्वरी, रामकुमार गर्ग, मातृमडल सेवाभारती की जिलाध्यक्ष शशी गोयल, ओम प्रकाश, डाoनवीन भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here