अवैध खनन में संलिप्त 6 वाहन व दो जेसीबी सीज
हापुड,सूवि(ehapurnews.com): खनन विभाग द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए गए अभियान से अवैध खनन के धंधे में संलिप्त लोगो में हड़कंप मच गया।खनन टीम ने इस दौरान 6 वाहन व दो जेसीबी को सीज कर दिया।
जिलाधिकारी के दिये गये निर्देशों के अनुपालन में जिला खनन अधिकारी द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में 29.04.25. 02.05.25 व 05.05.2025 की रात्रि में जिला खनन अधिकारी हापुड़ द्वारा संयुक्त रूप से उपखनिजों (साधारण मिट्टी, गिट्टी बालू, स्टोन डस्ट व ग्रेनाइट) का परिवहन करने वाले वाहनों का औचक निरीक्षण किया गया।जिला खनन अधिकारी हापुड़ द्वारा कार्यवाही करते हुए 6 वाहन व 2 जेसीबी मशीन (साधारण मिट्टी गिट्टी बालू स्टोन डस्ट) को सीज किया गया है जिससे 6 लाख 40 हजार राजस्व की प्राप्ति की गयी है।
01 अप्रैल-25 से 05 मई-25 तक कुल 10 वाहनों पर कार्यवाही व 2 जेसीबी मशीन सीज करते हुए 12 लाख 40 हजार रुपये राजस्व की प्राप्ति की गयी है तथा साथ ही यह भी अवगत कराना है कि सत्र 2024-2025 में लक्ष्य 5 करोड़ 50 लाख के सापेक्ष 5 करोड़ 73 लाख की प्राप्ति की गयी तथा अवैध खनन व परिवहन से 54 लाख 68 हजार 250 रुपये वसूल किया गया। जनपद में अवैध खनन व परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किए जाने के दृष्टिगत कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
