हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने जुए के एक ठिकाने का भंडाफोड़ कर 6 लोगों को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व फड़ से ग्यारह हजार 170 रुपए नकद, ताश, चार मोबाइल फोन, टार्च बरामद की है।
गढ़ पुलिस को एक इनपुट मिला था कि गढ़मुक्तेश्वर में एक ठिकाने पर जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा है और अड्डे पर नाल निकाली जाती है। इस ठिकाने पर आस-पास के लोग जुआ खेलने दुपहिए वाहनों से पहुंचते है।
पुलिस ने सूचना को सटीक मानकर छापा मारा तो मौके से गांव बागड़पुर का अभिषेक उर्फ मोना, अहाता बस्तीराम गढ़ का बबलू व शशीकांत उर्फ गुड्डन, बृजघाट का दिनेश व मनोज, हसनपुर अमरोहा का सलीम को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने फड़ से 11 हजार 170 रुपए, ताश व चार मोबाइल बरामद किए है। पुलिस मोबाइल से अन्य आरोपियों की खोज कर रही है।
पार्टी हॉल बुक करने के लिए कॉल करें: 8979755041
