हापुड़, (अशोक तोमर): जनपद हापुड़ में कोविड-19 वायरस का संक्रमण फैलता नजर आ रहा है। सोमवार की शाम तक जनपद हापुड़ में छह लोगों में कोरोना संक्रमण की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
आज मिले संक्रमित इलाके इस प्रकार है:
मोती कॉलोनी हापुड़ से दो, इन्द्रगढ़ हापुड़ से एक, नए शिवपुरी हापुड़ से एक, धौलाना ब्लॉक के गांव बझैड़ा से एक तथा गालंद से एक। जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर आवश्यक कदम उठाए हैं। अफवाहों से भरी खबरों पर ध्यान न दें। (ehapurnews.com)
Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169

























