हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में शुक्रवार को कोरोना के 57मामले सामने आए। कोरोना के ये मरीज विभिन्न इलाकों में मिले है। सभी मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट कर उपचार शुरु कर दिया है।
ब्लाक हापुड़ः- शिवदयाल पुरा में एक, सालेपुर कोटला में एक, डहाना में एक, देवलोक में एक, हापुड़ में आठ, अर्जुन नगर में एक, लोटी में एक, शक्तिनगर में एक, पंचशील नगर में एक, शिवपुरी में एक, बुलंदशहर रोड एक, गिरधारी नगर में एक, स्टेलर उपवन में एक, मोती कालोनी में एक, अपना घऱ कालोनी में एक।
ब्लाक धौलानाः- धौलाना में तीन, एनटीपीसी में पांच, सपनावत में पांच, पारपा में एक, नंगला में एक, कंदौला में एक, छिपीवाड़ा में एक, बझैड़ा में दो, इकलेड़ी में एक, थाना धौलाना में एक, मटमलियान में एक, शैलेष फार्म मे एक, ।
ब्लाक गढ़मुक्तेश्वरः- रिफ्यूजी कालोनी में एक, नया बांस में एक, गड़ावली में एक, लोधीपुर सोवन में एक, मीरारेती में एक, लखीरा में एक, देहरा कुटी खास में एक।
ब्लाक सिम्भावलीः- बक्सर में एक, सलोनी में एक, औरंगाबाद में एक, फुलहड़ी में एक।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
