हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ ब्लॉक में शुक्रवार को 57 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे जहां जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभी से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि शादी के साथ-साथ पंजीकरण भी बेहद जरूरी है।
बीडीओ हापुड़ द्वारा शुक्रवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जहां 57 जोड़ों विवाह के पवित्र सूत्र में बंधे। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेधा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, ब्लाक प्रमुख विधायक विजयपाल आढती आदि मौजूद रहे। सीडीओ प्रेरणा सिंह ने बताया कि एक जोड़े को 51000 रुपए की धनराशि दी जाती है जिनमें से 35,000 जोड़े के खाते में भेजे जाते हैं।
छह हजार की धनराशि व्यवस्था के लिए और दस हजार रुपए सामान दिया जाता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि शादी के साथ-साथ पंजीकरण जरूर कराएं।