दुर्गा अष्टमी पर 56 भोग लगाया
हापुड सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के बुलंदशहर रोड स्थित श्री मां मंशा देवी मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्रे के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा अष्टमी को माता रानी के छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी लाईटो व फूल बंगले से सजाया गया ।छप्पन भोग व माता रानी की आरती करने के पश्चात श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया ।इस अवसर पर शिवकुमार मित्तल , महेश तोमर , बिजेंद्र कंसल , अनुज मित्तल खैलेन्द्र सैनी ,सोनू सैनी , अजय गर्ग , सुनील सैनी , चरन सिंह सैनी , सुरेश चंद्र गुप्ता , लाला राजकिशोर , सुरेंद्र बजाज, अंशुल , जयवीर उर्फ गुड्डू , अनिकेत , सुधाकर शर्मा , आशु दीक्षित आदि मौजूद रहे ।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
