
सम्पूर्ण समाधान दिवस से 55 फरियादी निराश लौटे
हापुड,सूवि(ehapurnews.com): हापुड जनपद की तीनों तहसीलों हापुड, धौलाना व गढ़मुक्तेश्वर में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जनपद भर से 66 फरियादी अपनी-अपनी शिकायतें लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिनमें से 11फरियादियों की समस्याओ का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया,जबकि 55 फरियादी आश्वासन के साथ लौट गए।
हापुड़ जनपद की तीनों तहसीलों हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना में सोमवार को होने वाले तहसील दिवस जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
धौलाना तहसील में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान तहसील दिवस में 32 शिकायतें प्राप्त हुई और 06 का मौके पर निस्तारण हुआ। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप तहसील दिवस में प्राप्त शिकायत का समाधान पूर्ण गुणवत्ता से किया जाना चाहिए एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मिलना चाहिए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी धौलाना, तहसीलदार धौलाना , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील त्यागी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही हापुड़ तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें 24 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 5 का निस्तारण किया गया। वहीं गढ़मुक्तेश्वर तहसील में सम्पन्न हुए तहसील दिवस में 10 शिकायतें प्राप्त हुई।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
























