हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला न्यायालय हापुड़ के परिसर में स्थित बार रुम में 55 अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। कोरोना की यह डोज पहली मंजिर पर स्थित बार रुम में लगाई गई जहां बारी-बारी से अधिवक्ताओं को बुलाया गया और कोरोना टीकाकरण किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया।
वहीं युवा अधिवक्ताओं में कोरोना टीकाकरण के लिए काफी जोश दिखाई दिया। सभी अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। इस दौरान बार अध्यक्ष सुनील कुमार अग्रवाल, संजय कंसल, गोपाल सिंह सिसोदिया, सत्यपाल सिंह तोमर, अक्षय गुप्ता, विकास त्यागी, रवि कुमार, अशोक कुमार गिरी इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया। हापुड़ बार एसोसिएशन द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार अगर कोई अधिवक्ता कोरोना टीकाकरण से वंचित रह गया है तो वह अधिवक्ता विवेक गर्ग से 9319296704 पर संपर्क कर सकता है।

Mummy’s Kitchen : लंच और डिनर की होम डिलीवरी के लिए कॉल करें: 9358234622, 8193940941
