हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक रहा जहां मतदाताओं ने हिस्सा लिया। शाम छह बजे तक 55.94 % मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जबकि वर्ष 2017 की बात करें तो जिले की चारों निकायों के लिए 57.5% मतदान हुआ था। उस दौरान हापुड़ नगर पालिका परिषद के लिए 52.52%, गढ़मुक्तेश्वर नगर पालिका परिषद के लिए 70.44%, पिलखुवा में 64.72%, बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए 82.6% वोटिंग हुई थी। इस बार पिलखुवा नगर पालिका परिषद के लिए 65.34%, हापुड़ नगर पालिका परिषद के लिए 50.05%, बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए 80.70% तथा गढ़ नगर पालिका परिषद के लिए 67.79% वोटिंग हुई। जनपद में कुल मिलाकर 55.94% वोटिंग हुई। सबसे कम हापुड़ तथा सबसे अधिक बाबूगढ़ में मतदान हुआ। पुरुषों ने महिलाओं से अधिक मतदान किया। चुनाव में महिलाएं बाहर निकलने से कतराई। जनपद हापुड़ के चारों निकायों के अध्यक्ष पद पर कुल 33 प्रत्याशी, जनपद के 101 वार्डों के सभासद पद पर उतरे 491 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटिकाओं में कैद हो गया। आपको बता दें कि 13 मई को परिणाम सामने आएंगे जिसके बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होगी।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग, गंजापन की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर