52 लोगों में हीमोग्लोबीन की जांच

0
215






हापुड़, सीमन(.ehapurnews.com ):भारत विकास परिषद हापुड़ संस्कार के तत्वावधान में सोमवार को यहां शंकर नर्सिंग होम में एक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
इसमें ५२ लोगों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई। संस्कार शाखा की अध्यक्ष डा. प्रेमलता तिवारी ने जांच करते हुए कहा कि हीमोग्लोबिन कम होने से बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती हैं ।हमें खानपान में पूरा ध्यान रखना चाहिए।समय- समय पर हमें हीमोग्लोबिन चेक कराते रहना चाहिए।
संस्था के प्रांतीय चेयरमैन डा अनिल बाजपेई,आराधना बाजपेई ,जिला चेयरमैन अर्चना कंसल,सुनील कंसल ,वंदना गुप्ता,ललित गोयल, शालू गोयल, वंदना गुप्ता,विनीत गर्ग ,आदित्य आशा गर्ग,अलका गर्ग,का सहयोग सराहनीय रहा।

शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here