हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जो दूध आप पी रहे हैं वह कितना शुद्ध है? यह शायद ही आपको पता हो. जनपद हापुड़ में मिलावट खोर लगातार सक्रिय होते जा रहे हैं और दूध में मिलावट करने से नहीं कतरा रहे. पिछले तीन वर्षों में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लिए गए दूध के नमूनों में 52 सैंपल फेल हुए हैं. वहीं इस वर्ष की जांच में 35 सैंपल में से 12 अद्योमानक पाए गए हैं. ऐसे में लोगों के स्वास्थ्य के साथ कितना खिलवाड़ हो रहा है. यह आंकड़े बताने के लिए काफी है.
पिछले पांच वर्षों में 26 हजार दुधारू पशुओं की संख्या घट गई है जिससे दूध के उत्पादन पर भी असर पड़ा है. वहीं जिले में बढ़ती दूध की मांग को पूरा करने के लिए मिलावटखोरों ने लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया है. पिछले तीन वर्षों में 52 सैंपल फेल होने से इस स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है कि आपका दूध कितना शुद्ध है?
Branded Men’s Wear पर 50% तक की छूट: 9927143205 || Visit Today & Get 1 Gift FREE
