Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़VIDEO: सपा का टिकट दिलाने के नाम पर रिटायर्ड सीओ से 50...

VIDEO: सपा का टिकट दिलाने के नाम पर रिटायर्ड सीओ से 50 लाख की धोखाधड़ी








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में मेरठ निवासी रिटायर्ड सीओ के साथ पचास लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला पन्नापुरी निवासी हरेंद्र चौधरी उर्फ मोनू पुत्र ओमवीर सिंह और हरेंद्र की पत्नी रीता चौधरी तथा सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी सेंसरपाल पुत्र ज्ञान सिंह ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली थी। वह गाजियाबाद विधानसभा सीट से विधायक पद पर सपा के टिकट से चुनाव लड़ना चाहते थे। इसके लिए वह क्षेत्र में अपना प्रचार प्रसार करने में जुटे थे। इसी दौरान सेंसरपाल की मुलाकात हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला पन्ना पुरी निवासी रीता चौधरी, उसके पति हरेंद्र उर्फ मोनू से हुई। दंपति भी पीड़ित के प्रचार-प्रसार में जुट गया।
दमपति ने सेंसरपाल को अपनी बातों के झांसे में ले लिया और कहा कि लखनऊ पार्टी हाईकमान से उनके बहुत गहरे संबंध हैं। 16 जनवरी को रीता ने सेंसरपाल को फोन किया और कहा कि पार्टी हाईकमान से उनकी बात हो गई है। अगर सेंसर पाल को गाजियाबाद से टिकट चाहिए तो 50 लाख रुपए उनके खाते में जमा करा दें। सेंसरपाल ने 30 लाख रुपए अपने खाते से और 20 लाख रुपए पत्नी पुष्पा के बैंक खाते से रीता को ट्रांसफर कर दिए जिसके बाद से ही रीता का फोन स्विच ऑफ आ रहा है। सेंसर पाल ने काफी कोशिश की लेकिन दंपति से संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस ने रिटायर्ड सीओ सेंसर पाल की तहरीर पर हापुड़ के पन्नापुरी कवि नगर निवासी रीता चौधरी, हरेंद्र उर्फ मोनू और सुमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ORDER SANITARY PAD WITH FREE DISPOSAL BAG & DELIVERY: 9520080260



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!