कूड़े के ढेर में मिले नवजात शिशु को लेने आगे आए 50 दम्पत्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गत 7 मार्च को थाना पिलखुवा के गांव दहपा के पास कूड़े में मिले नवजात शिशु को लेने के लिए करीब 50 दम्पत्ति आगे आए है। फिलहाल शिशु का इलाज जिला अस्पताल की नर्सरी में हो रहा है।
बता दें कि कोई कुंवारी मां नवजात शिशु के जन्म के कुछ देर बाद ही दहपा के पास रास्ते पर 7 मार्च को फैंक गई थी। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने शिशु के रोने की आवाज को सुनकर पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शिशु को उपचार हेतु जिला अस्पातल में भर्ती कराया। शिशु की जैविक माता व परिजनों ने शिशु के लिए अभी तक दावा नहीं किया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से करीब 50 दम्पत्ति शिशु को गोद लेने आगे आए है।
बाल विकास विभाग के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि बच्चा जिला अस्पताल में नर्सरी में दाखिल है। जिसको गोद लेने के लिए 50 से अधिक दम्पत्तियों ने जानकारी ली है। परंतु उसको कानूनी रुप से सरकार ही गोद दे सकेगी। इसी सप्ताह बच्चे को रामपुर स्थित शिशुगृह भेज दिया जाएगा। बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है। उसकों नर्सरी में भर्ती किया हुआ है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

