मिठाई, खोया,लड्डू व खुरचन के लिए गए 5 सैम्पल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):होली पर्व पर मिलावट को रोकने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपदीय टीम द्वारा महेन्द्र श्रीवास्तव सहायक आयुक्त (खाद्य)-II के पर्यवेक्षण एवं सतीश कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम जिसमे संदीप कुमार, ओमप्रकाश, शिवदास सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित थे,ने छापामार कार्रवाई करके 5 खाद्य पदार्थ के सैम्पल लेकर जाँच के लिए भेजे गए।
प्रतिष्ठान जिनसे नमूने लिए गए-
वृन्दावन स्वीटस पिलखुआ हापुड से गुंजिया का एक नमूना संग्रहित किया गया।मलिक किराना स्टोर पिलखुआ से चिप्स का एक नमूना संग्रहित किया गया।प्रियांशु डेयरी एण्ड मिल्क सेन्टर पुराना बाजार असौडा हापुड से खोया का एक नमूना संग्रहित किया गया।विनोद कुमार पुत्र मुन्शी लाल निवासी असौडा हापुड के प्रतिष्ठान से बेसन के लडडू का एक नमूना संग्रहित किया गया।नईमुद्दीन की फेमस खुरचन नामक प्रतिष्ठान ग्राम असौडा हापुड से खुरचन का एक नमूना संग्रहित किया गया।खाद्य टीम द्वारा लिए गए सभी नमूने जाँच के लिए लैब भेजे गए है।
VIBGYOR INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions Open from Pre-Nur to XI: 9027474537





























