एक-एक करोड़ वाली हापुड़ में 5 नई गाड़ियां आई

0
9378







एक-एक करोड़ वाली हापुड़ में 5 नई गाड़ियां आई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लोग भले ही काम धंधा न होने तथा कारोबार में मंदी तथा नुकसान होने का रोना पीटते हो, परंतु कुछ ऐसी चर्चाएं नगर में होती रहती है। जो यह उजागर करती है कि लोगो के पास कालेधन की कमी नहीं है।

सूत्रों के अनुसार कालेधन का साम्राज्य रखने वाले पांच लोग नई लग्जरी गाड़ियां लाए है जिनकी कीमत एक –एक करोड रुपए बताई जा रही है। ये गाड़ियां गौराज से जब ही बाहर है, जब अन्यत्र या लम्बी यात्रा पर जाना हो। शहर में हर तरफ इन लग्जरी गाड़ियों की ही चर्चा है।

ATMS || ADMISSION OPEN ||  7088701116






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here