हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोविड वायरस संक्रमण के फैलने के कारण हापुड़ जनपद के निम्र इलाकों को सील किया गया था। अब गत एक पखवाड़े से संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने पर जिलाप्रशासन ने अनुपपुर डिबाई गढ़,हरोड़ा गढ़, नवरंगपुरी धौलाना, चैनापुरी हापुड़,पुलिस लाइन हापुड़ को तत्काल प्रभाव से अनसील कर दिया है। लाकडाउन की शर्तो का सभी को पालन करना अनिवार्य है।
