विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 5.20 लाख हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इन दिनों विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से रुपए हड़पने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। अब जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भमेड़ा निवासी नबी मोहम्मद ने बताया कि उसके रिश्तेदार बुलंदशहर निवासी मौसम, सुहेल, गुलशेर है। उन्होंने अपने परिचित मदीना कॉलोनी पेठा फैक्ट्री वाली गली थाना सिविल लाइन जिला मुजफ्फरनगर निवासी सद्दाम से कतर में चालक की नौकरी के लिए बात की। सद्दाम को वह काफी समय से जानता है। ऐसे में उसने विश्वास में लेकर अपने रिश्तेदारों के साथ-साथ अपने दो दोस्त गांव जलपुरा थाना बिसरख जिला गौतमबुद्ध नगर निवासी सुहेल व अलीगढ़ निवासी समीर को भी उसे विदेश भेजने के लिए कहा।
सद्दाम ने कतर भेजने के लिए एक आदमी के एक लाख रुपए की मांग की। सद्दाम पर आरोप है कि उसने अपने भाई नाजिम को उसके पास 15 मई 2024 को गांव भमेड़ा भेजा। नाजिम ने कहा कि 40 हजार रुपए लड़के के हिसाब से एडवांस रुपए जमा कर दें। इसके बाद नाजिम को दो लाख रुपए दे दिए। इसके बाद कई बार में नकद और ऑनलाइन पैसे दिए। लगभग 5 लाख पांच लाख रुपए दे दिए लेकिन कतर में नौकरी नहीं लगवाई न ही विदेश भेजा। ऐसे में तगादा करने पर सद्दाम ने मौसम, गुलशेर, शाहरुख, समीर और सुहेल को टूरिस्ट वीजा थमा दिया और घूमने के लिए टिकट करा दिया। ऐसी हरकत पर सद्दाम का विरोध किया तो उसने धमकी दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168