गढ़मुक्तेश्वर, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ पुलिस ने चैकिंग के दौरान पांच गौकसों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 तमंचे,10 कारतूस,दो कुंटल गौमांस,होंडा सीटीकार बरामद किया है।
आरोपियों की पहचान अठसैनी के शोएब,गुड्डृ,सोनू आकाश तथा सरुरपुर के जावेद के रुप में की गई है। उनके तीन साथी फरार है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
CCTV कैमरे और GPS ट्रैकर लगवाने के लिए संपर्क करें: TRACKCOP: 8979003261, 8126293996
