धौलाना ब्लाक के इलाकों में 44 सड़कें बनेंगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लाक के ग्रामीण इलाकों में 44 सीसी रोड का निर्माण, सायुदायिक भवन का जीर्णोद्धार, नाला निर्माण, शमशान घाट में टीन शेड, खड़ंजा निर्माण आदि कार्य होंगे।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अनुसार ये निर्माण कार्य गांव बदनौली, नंगौला, पिलखुवा, अचपलगढ़ी, फगौता, नंदपुर, मिल्क, बासतपुर, आलमपुर, पिपलैड़ा, नंदनपुर, ककराना, पारपा, हिंडालपुर, टीकरी, नंगला छज्जू आदि में होंगे और इन निर्माण पर करोड़ों रुपए खर्च होगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457