
शनिवार को 4,246 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीईटी की परीक्षा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के 15 केंद्रों पर शनिवार को पीईटी की परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। रविवार आज भी दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। शनिवार को पीईटी की परीक्षा में 10,442 अभ्यर्थी शामिल हुए जिन्होंने पीईटी की परीक्षा दी जबकि 4,246 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। मथुरा, कासगंज, सहारनपुर, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद आदि जनपदों के अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए जनपद हापुड़ पहुंचे। जनपद हापुड़ में 15 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें लखानी चप्पल व कंपनियों के जूते: 8191820867

























