पिलखुआ में यूपी बोर्ड की 40हजार कापियों का हुआ मूल्यांकन
हापुड,सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com):जनपद हापुड के पिलखुआ के यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन केन्द्र पर अब तक करीब चालीस हजार कापियों के मूल्यांकन का कार्य सम्पन्न हुआ है।
मारवाड इंटर कालेज, पिलखुवा में चल रहे हाईस्कूल बोर्ड कापियों के मूल्यांकन कार्य मेः दो दिन मेः 40 हजार कापियोः के मूल्यांकन का कार्य हुआ। मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि इस केन्द्र पर प्राप्त हाईस्कूल बोर्ड कापियोः के मूल्यांकन का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। दो दिनो मे 40 हजार कापिया जांच दी गई है। इस केन्द्र पर एक लाख बारह हजार दो सौ पच्चीस कापियां मूल्यांकन हेतु आबंटित की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त 64 डिप्टी हेड मे से 5डिपटी हेड तथा 639 परीक्षको मे से 82 परीक्षक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित डिप्टी हेड तथा परीक्षको की सूचना जिला विधालय निरीक्षक को भेज दी है। मूल्यांकन कार्य पूर्ण सुरक्षा एव ईमानदारी एव पारदर्शिता से जारी है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878