हापुड़: जनपद की कोरोना मुक्त 40 ग्राम पंचायतों की सूची

0
1446









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला प्रशासन ने 40 ग्राम पंचायतों को कोरोना संक्रमित मुक्त घोषित किया है। इन ग्राम पंचायतों में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है।

यह ग्राम पंचायत हैं:

हापुड़ ब्लॉक:

गोंदी, मुशर्फपुर झंडा, भटेल, बड़ौद सिहानी, अब्दुल्लापुर मोड़ी, सावीं हिमांयुपुर, सालेपुर कोटला, हृदयपुर, सिकंदरपुर काकोड़ी, होशियारपुर गढ़ी, भमैड़ा, भीकनपुर, भड़ंगपुर भिमयारी, पटना, घुंघराला, मुरादनगर, मीरपुर मजरा।

धौलाना ब्लॉक:

लालपुर, कमरुद्दीन नगर, हिम्मत नगर, भोवापुर, हिंडालपुर।

गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक:

इनायतपुर, रामपुर न्यामतपुर, लठीरा, कल्याणपुर, मुरादपुर जनूपुरा, अनूपपुर डिबाई, लोदीपुर सोभन, मानक चौक, हसूपुर, फत्तापुर, देवली, लोदीपुर छपका, आलमगीरपुर, सेहल, शेरपुर, रहरवा-किरावलीस, कटी उर्फ शंकराटीला, बहांपुर ठेरा।

Brainwaves International School, first True International School in Hapur. For Admission contact : 8791258181, 8279806606





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here