हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर क्षेत्र में बुधवार को चार नए कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से एक बार फिर लोग सकते में आ गए। आज पुलिस भी पूरी तरह सख्त दिखाई दी और प्रतिबंधित क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही रोक दी।
बुधवार को कोरोना संक्रमित एक मरीज नवाजी पुरा हापुड़, एक मरीज राजीव विहार हापुड़, एक मरीज सोटावली हापुड़ तथा एक मरीज गांव असौड़ा से मिला है। इन सभी मरीजों की रिपोर्ट जिला प्रशसान को कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है।
जिला प्रशासन ने नवाजीपुरा, सोटावली, असौड़ा, राजीव विहार को नियंत्रण में लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है और मैजिस्ट्रेटों की तैनाती कर आवश्यक कदम उठाने शुरु कर दिए हैं। मंडलायुक्त अनिता मंश्राम कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिन्ता जाहिर कर चुकी हैं। जनपद हापुड़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 545 हो गई है।
90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:
