हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत हापुड़ के सदस्य कृष्णकांत सिंह ने ग्राम छतनौरा में लगभग 38 लाख की लागत से बनने वाले दो संपर्क मार्गो का भूमिपूजन करके शुभारम्भ किया। जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि विकास कार्य लंबे समय से रूके हुए थे। अब जाकर विकास कार्यों को गति मिली है। इससे ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर है। ग्रामों का विकास भाजपा सरकार का प्रमुख एजेंडा है जिसके चलते गांवों का कायाकल्प हो रहा है। छतनौरा-मतनौरा संपर्क मार्ग पर दो सी सी कार्य तथा एक किमी लम्बा खड़ंजे का निर्माण जिला पंचायत से होना है जिनकी लागत लगभग 38 लाख रुपया है। कार्यक्रम में सुमित प्रधान, विजय प्रधान, करतार सिँह, सेठी, मेहकर, जयवीर, अमित, शैलेन्द्र ठेकेदार, हरेंद्र, देवेंद्र आदि उपस्थित थे।

