कांवड़ यात्रा पर 365 कैमरों की निगरानी
हापुड़, सीमन/अमित कुमार(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में कावड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए हापुड़ पुलिस ने एक चुनौती क रुप में स्वीकार किया है। जनपद पुलिस ने बृजघाट व हापुड नगर को फोकस करते हुए कांवड़ यात्रा की सकुशल सम्पन्नता के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए है ताकि किसी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, जनपद भर में पूरे कांवड़ मार्ग पर 365 सीसीटीवी कैमरें लगाए गए है। कांवड़ मार्ग पर नियंत्रण कक्ष के 80 कैमरों की मदद से नजर रखी जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया कि जनपद हापुड़ को 5 जोन, 17 सैक्टर तथा 39 सब सैक्टर में बांट कर पुलिस व प्रभारी की नियुक्ति की गई है। बृजघाट से हापुड़ तक सभी क्रासिंग पाइंट पर निगरानी बढ़ाई गई और रुट डायवर्जन किया गया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586