हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने जनपद हापुड़ की तीन तहसील हापुड़, धौलाना व गढ़मुक्तेश्वर के शहरी व ग्रामीण इलाकों में 339 अवैध कालोनी व प्लाटिंग चिन्हित किए है। प्राधिकरण का दस्ता पुलिस बल के साथ प्लाटिंग पर तो बुलडोजर चला रहा है, परंतु अवैध कालोनियो की ओर अभी तक देखा नहीं है। प्राधिकरण द्वारा चिन्हित अवैध कालोनी व प्लाटिंग में अवैध भवनों का निर्माण शामिल नहीं है। जबकि पूरे जनपद में चार-चार मंजिले आवासीय व व्यवसायिक भवनों का निर्माण धड़ल्ले से दिन रात चल रहा है।
हापुड़ में प्लाटिंग का धंधा खूब फल-फूल रहा है जिसे देखों वहीं प्लाटिंग कर रहा है। इस धंधे में कई भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि भी शामिल है। मुनाफे के धंधा देखकर जनपद गाजियाबाद के प्रोपर्टी के धंधेबाजों ने हापुड़ जनपद में पैर पसारने शुरु कर दिए जिन्हें भी प्राधिकरण ने चिन्हिंत किया है।
एलर्जी, चर्म रोग व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें: 9837509509
