हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला प्रशासन द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जनपद हापुड़ में गुरुवार की शाम को 25 और कोरोना मरीज मिलने से गुरुवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। शाम को मिले 25 मरीजों की विवरण इस प्रकार है:

रजनी विहार पिलखुवा से चार, सफीक कॉलोनी गढ़ से एक, अम्बेडकरनगर हापुड़ से एक, पुलिस लाइन हापुड़ से एक, आज़मपुर से एक, नानक चौक गढ़ से एक, रिफ्यूजी कॉलोनी गढ़ से एक, गांव जमालपुर सिंभावली से एक, आवास विकास कॉलोनी मेरठ रोड हापुड़ से दो, चमरी से एक, उबारपुर से पांच, बक्सर सिंभावली से एक, शिवपुरी हापुड़ से दो, अलका कॉलोनी से एक, चंडी मंदिर पिलखुवा से एक तथा सिरोधन हापुड़ से एक कोरोना मरीज मिला है। इससे पूर्व मिले 6 मरीजों का विवरण इस प्रकार है:
नई शिवपुरी हापुड़ में एक, अलका पुरम-अलका हापुड़ में दो, श्री नगर हापुड़ में एक, सैसन हाऊस रेलवे रोड हापुड़ में एक तथा अल्लाबख्श पुर गढ़मुक्तेश्वर में एक कोरोना मरीज मिला है। कुल मिलाकर आज मिले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है।
