जनपद हापुड़ में एक दिन में हुआ 30639 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण
हापुड़:कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देश में जनपद के नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम निरंतर कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। इसी क्रम में 3 मई 2020 को प्राप्त रिपोर्ट में 09 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूर्व से ही मेडिकल क्वॉरनटाइन में भर्ती कर रखा था। अब तक जनपद में पाए गए कुल 43 पॉजिटिव केसों में से 10 पॉजिटिव मरीज ठीक होकर होम कोरनटाइन हेतु डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। जनपद में अब एक्टिव केसों की कुल संख्या 33 है।जनपद हापुड़ में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए केसों को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सकीय टीमों द्वारा संक्रमण को नए क्षेत्रों में प्रसार को रोकने हेतु 3 मई 2020 को तहसील हापुड़ के ग्राम असौड़ा के 1118 परिवारों के 6175 सदस्यों एवं हापुड़ शहरी क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी के 133 परिवारों के 876 सदस्यों, जसरूपनगर के 1137 परिवारों के 5750 सदस्यों, दोमी के 684 परिवारों के 3155 सदस्यों एवं गढ़मुक्तेश्वर के अठसैनी के 1499 परिवारों के 12159 सदस्यों तथा ग्राम खिलवाई के 409 परिवारों के 2524 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद हापुड़ में अन्य राज्य व जनपदों से आए 11 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिन्हें 14 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। यह भी अवगत कराया गया है कि घरों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखें एवं दिन में कई बार साबुन से अपने हाथों को धोते रहें। चेहरे पर हाथ लगाने से पूर्व साबुन से हाथ अनिवार्य रूप से धोएं। 3 मई 2020 को चिकित्सकों द्वारा जनपद के टेली कंसल्टेशन के माध्यम से 58 व्यक्तियों को सलाह दी गई है। साथ ही सर्वसाधारण से अपील की जाती है कि जो भी व्यक्ति अब तक जनपद में पाए गए पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आया हो अथवा दिनांक 15 फरवरी 2020 के बाद महाराष्ट्र, राजस्थान व अन्य राज्यों से आए लोग, जिनका हेल्थ चेकअप नहीं हुआ है वह अपना अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम अथवा जनपद हापुड़ के कंट्रोल रूम नंबर 0122-2304834 पर अनिवार्य रुप से सूचना देना सुनिश्चित करें। लापरवाही एवं तथ्यों को छिपाने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।