
305 बच्चों की आँखों की निःशुल्क जाँच की
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लायन्स क्लब हापुड़ के तत्वावधान में लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 के अंतर्गत द्वितीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन रेयान पब्लिक स्कूल (जरौठी गौशाला के पास), जरौठी रोड, हापुड़ में किया गया।
शिविर में नेत्र स्कैनिंग मशीन के माध्यम से कुल 305 बच्चों की आँखों की निःशुल्क जाँच की गई। जाँच के दौरान 39 बच्चों में दृष्टि संबंधी दूर की नज़र, पास की नज़र एवं धुंधलापन जैसी समस्याओं की पहचान की गई।
इस सेवा कार्य का उद्देश्य बच्चों में दृष्टि-संबंधी समस्याओं की प्रारम्भिक पहचान कर उन्हें समय रहते जागरूक करना रहा। यह शिविर लायन सुभाष अग्रवाल के सौजन्य से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर लायन्स क्लब हापुड़ के अध्यक्ष लायन अशोक चौकड़यात, सचिव लायन प्रणव आर्य, कोषाध्यक्ष लायन अनुज जैन, लायन सचिन सिंहल, लायन सुभाष अग्रवाल ,लायन अतुल गुप्ता
व प्रधानाचार्य श्वेता मनचंदा व अध्यापिकाएं प्रियंका, रूबी, बरखा, खुशबू, रेनू, अंशु, सुनीता, पूजा पूनम, आदि उपस्थित रहे।
दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, हल्दी-मेहंदी की सजावट व कैटरिंग के लिए संपर्क करें: 8439122080




























