VIDEO: हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

0
80
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक तो बिन मौसम बरसात से किसान की फसल काफी हद तक प्रभावित हुई है तो वहीं जर्जर तारों की वजह से लग रही आग से किसान दो तरफा मार झेलने को मजबूर है। ताजा मामला पिलखुवा के गांव हिंडालपुर का है जहां हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर खेतों में गिर गया जिससे निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते 30 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मेहनत को बर्बाद होता देख किसान की आंख से आंसू निकल आए। महिलाएं तो खेतों पर ही धरने पर बैठ गई जिसके बाद मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार वैशाली अहलावत ने मुआवजा दिलाने और जर्जर तारों को बदलवाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव हिंडालपुर के जंगल में किसान शिवदत्त शर्मा, ओम दत्त शर्मा, पवन शर्मा, राजीव शर्मा, संजीव शर्मा, विजेंद्र शर्मा, तरुण शर्मा, रामनिवास शर्मा आदि के खेत हैं जिनके ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। मंगलवार को हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर किसानों के खेतों में गिर गया जिससे निकली चिंगारी ने आग पकड़ ली है और देखते ही देखते तीस बीघा गेहूं की फसल में भयंकर आग लग गई। मामले की सूचना पाकर दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की सहायता से दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक करीब 30 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आर्थिक नुकसान से किसान बेहद परेशान हैं जिसने मुआवजे की मांग की है। साथ ही किसानों का कहना है कि कई बार जर्जर तारों को बदलवाने की मांग की गई लेकिन अभी तक किसी ने उसकी सुध नहीं ली।