
3.6 करोड़ से होगा नाले व सड़क का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। खंड विकास कार्यालय द्वारा क्षेत्र के 33 गांवों में अलग-अलग स्थानों पर 3.60 करोड़ से सड़क और नालों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें 2.2 करोड़ से सीसी, इंटरलॉकिंग, खड़ंजों और करीब 1.4 करोड़ से नाले बनाए जाएंगे।
इसके साथ ही गांव मुशर्रफपुर झंडा में करीब 10 लाख रुपये से स्कूल का निर्माण और जीर्णोद्धार कराया जाएगा। करीब 10 लाख रुपये से गांव भीकनपुर में तालाब का जीर्णोद्धार और टियाला में यात्री शेड बनेगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद दिसंबर माह में निर्माण कार्य शुरू होंगे। गांवों की सड़कें और नालियों लंबे से से टूटी हुई थीं। इसके कारण जलभराव की समस्या रहती थी। वहीं, गांव मुशर्रफपुर झंडा में स्थित स्कूल के कुछ हिस्से के निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए लंबे समय से ग्रामीण मांग कर रहे थे। इसके अलावा गांव भीकनपुर में तालाब की साफ-सफाई के लिए ग्रामीणों ने कई बार शिकायती पत्र दिए।
तालाब का जीर्णोद्धार होने से ग्रामीणों को शुद्ध वातावरण में टहलने के लिए स्थान भी मिल जाएगा। बीडीओ श्रुति सिंह का कहना है कि तीनों कार्यों के लिए टेंडर निकाले गए हैं। प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण शुरू होगा।




























