हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के स्याना चौराहा ओवरब्रिज के नीचे एक खड़े मिनी ट्रक में रखे 3.54 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अवनींद्र कुमार निवासी गांव कोट कलां थाना पिहानी हरदोई फिलहाल बुलंदशहर के स्याना में किराए के मकान में रहता है जो हापुड़ की मिल का आटा थोक विक्रेताओं को सप्लाई करने का काम करता है। 22 सितंबर को अवनींद्र कुमार मिनी ट्रक के मालिक अमित निवासी गांव शाहपुर फगौता थाना पिलखुवा, चालक श्यामगिरी निवासी सलेमपुर बुलंदशहर के साथ हापुड़ मिल से आटा लेकर हसनपुर गया था वहां से उसे 3.54 लाख रुपए की रकम मिली जिसे उसने मिनी ट्रक के डैशबोर्ड में रख दिया। दोनों के साथ केबिन में बैठा हुआ था। तभी स्याना चौराहा ओवरब्रिज के नीचे पहुंचने पर किसी काम के लिए गाड़ी रुकवा उतर कर गया। वापस आने पर देखा कि डैशबोर्ड में रखे रुपए गायब थे जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर