ट्रेन की चपेट में आने से 28 वर्षीय युवक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी रेलवे फाटक के पास चपेट में आने से एक 28 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस, जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।
मामला बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे का है जब जावेद नाम का 28 साल का युवक जैसे ही ब्रह्मपुरी रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को मामले से अवगत कराया जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
