हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में रविवार को विभिन्न इलाकों से मिले 28 कोरोना संक्रमित मरीजों का विवरण इस प्रकार है:

नई मंडी पक्का बाग हापुड़ से एक, शक्तिनगर हापुड़ से सात, नई शिवपुरी हापुड़ से दो, कसेरठ बाजार हापुड़ से एक, खाई मौहल्ला हापुड़ से एक, नंदपुर (धौलाना) से चार, तारामिल कालोनी रेलवे रोड हापुड़ से पांच, अर्जुन नगर हापुड़ से एक, वैट सिम्भावली से एक, बक्सर सिम्भावली से एक, रोडवेज डिपो हापुड़ से दो, कुचेसर रोड चौपला शाहपुर जट हापुड़ से एक, असमावैट से एक। (ehapurnews.com) जिला प्रशासन ने प्रभावित इलाकों को नियंत्रण में लेकर आवश्यक कदम उठाए है और लोगों को लाकडाउन की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया है।
