
27 हजार निर्माण श्रमिकों ने नहीं कराया पंजीकरण का नवीनीकरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के 27000 निर्माण श्रमिक ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपना पंजीकरण का नवीनीकरण नहीं कराया है। निर्माण श्रमिक 15 तक नवीनीकरण करा सकेंगे अन्यथा वह विभाग की आगामी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे।
श्रम विभाग ने श्रमिकों को एक और मौका देते हुए 15 नवंबर तक नवीनीकरण का समय दिया है। इसके बाद जिन श्रमिकों का नवीनीकरण नहीं होगा उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।
उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक हुई थी। बैठक में सामने आया कि पिछले 4 वर्ष से अधिक समय से पंजीयन का नवीनीकरण न करने वाले श्रमिकों को निष्क्रिय सूची में डाला जाए। इससे श्रमिकों की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी हो सके। इसके लिए 15 अक्टूबर की तिथि रखी गई थी। जिले में ऐसे करीब 37,315 श्रमिकों को चिन्हित किया गया था जिन्होंने नवीनीकरण नहीं कराया। मौका देने के बाद भी करीब दस हजार श्रमिकों ने ही अपना नवीनीकरण कराया है। मामले में सहायक आयुक्त सर्वेश कुमारी ने बताया कि बोर्ड में नवीनीकरण न कराने वाले श्रमिकों को लेकर सूची दी गई है जिसके बाद जिले में नवीनीकरण के लिए काम चल रहा है। नवीनीकरण न करने पर योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। मुख्यालय स्तर से 15 नवंबर तक नवीनीकरण करने का अवसर दिया गया है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288






























