हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ डिपो की 27 बसें मई के अंत तक कबाड़ घोषित हो जाएंगी। समय सीमा पूरी होने पर बसों को कबाड़ घोषित किया जाएगा जिससे यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हापुड़ रोडवेज डिपो से लखनऊ, सीतापुर, बरेली, दिल्ली, नोएडा, किठौर, मोदीनगर आदि मार्गों पर 136 निगम व अनुबंधित बसों का संचालन होता है। 10 वर्ष पूर्ण करने या फिर 10 लाख किलोमीटर का सफर तय करने पर बसों को कबाड़ घोषित करने का नियम है। ऐसे में मई के अंतिम हफ्ते तक 27 बसें कबाड़ घोषित हो जाएंगी।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

