हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र में स्थित ईकॉम एक्सप्रेस कोरियर कंपनी की शाखा से 45 लाख रुपए कीमत के 259 पार्सल चोरी होने का मामला सामने आया है। कंपनी के कलस्टर प्रबंधक ने तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इन 259 पार्सल में 24 लैपटॉप, 94 मोबाइल और अन्य सामान रखा हुआ था।
क्लस्टर प्रबंधक राजेश कुमार के अनुसार धौलाना की आदर्श कॉलोनी निवासी अमित चौहान और गांव परपा निवासी विवेक कंपनी में कार्य थे जिन्होंने साठगांठ कर डिलीवरी बॉय बबलू शर्मा के साथ मिलकर 259 पार्सल उड़ा दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
Tata Zudio में 12% Assured Return के साथ करें निवेश: 8010510000