Thursday, February 13, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़सामाजिक समरसता के लिए 250 लोगों को सम्मानित किया

सामाजिक समरसता के लिए 250 लोगों को सम्मानित किया









हापुड सीमन (ehapurnews.com): लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पावन पर्व पर रविवार को सामाजिक समरसता समारोह का आयोजन आर्य समाज मंदिर हापुड़ में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कर्दम ने बताया कि सामाजिक समरसता के महान पर्व पर अनुसूचित वर्ग का सम्मान समारोह प्रबुद्ध नागरिक का कर हापुड़ में समरसता का सही रूप दिया है मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा पश्चिमी क्षेत्र सत्येंद्र सिसोदिया ने कहा जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी जी की सरकार व प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार स्थापित हुई है सामाजिक समरसता का माहौल बड़ा है व समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया जा रहा है। डॉ विकास अग्रवाल के संयोजन में यह सामाजिक समरसता समारोह एक मील का पत्थर है ऐसे कार्यक्रम आगे भी होते रहने चाहिए यह कार्यक्रम समाज को एक नई दिशा प्रदान करेंगे मेरा आयोजकों को शुभकामनाएं हैं। अतिथि जिला अध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर और विधायक विजयपाल आढती कार्यक्रम के अध्यक्षता पवन आर्या ने की। कार्यक्रम का संयोजक डॉ विकास अग्रवाल क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा के करकमलों द्वारा सम्मान समारोह में आमंत्रित अनुसूचित समाज के प्रबुद्ध वर्ग डॉक्टर ,शिक्षक, अधिवक्ता, सेवानिवृत्ति अधिकारी, सफाई कर्मचारी नायकों, ग्राम प्रधान करीब 250 सम्मान कर गौरवान्वित किया गया। सेवानिवृत्त में सूरजभान, ताराचंद, दीपक सिंह,कल्याण सिंह,वीरेंद्र सिंह, डाल चन्द,तिलक राम, डॉ जीत सिंह, डॉ सतीराम सिंह आदि डॉक्टर में डॉ अश्विनी वेद, डॉ राजेन्द्र, डॉ विपिल आदि शिक्षको में वेदपाल सिंह,जीत सिंह,शील भास्कर, राजेश्वर, मदनलाल, डॉ कपिल बिस्ला,रवि भूषण, प्रवेश रानी,मोहर सिंह, मुकेश कुमार बाल्मिकी, दीक्षा रानी, चन्द्र किरण, अशोक कश्यप, रेणुका रानी, काजल,प्रो0 ओमपाल सिंह,मन्जु, विजय कुमार,चरण सिंह, बब्लू सिंह, हरीश, देवेन्द्र कुमार, डॉ मिथलेश आदि अधिवक्ताओं में रामनिवास सिंह, रविन्द्र निमेष,जीत सिंह, जगदीश जौहरी, अरविंद कुमार, राजेन्द्र कुमार,नरेश कर्दम, धर्मेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार,सोनू कुमार, मनोज हरित, अनिल कुमार, सुनील कुमार,बोध कुमार,सोनू, महेंद्र, मनोज,गुलाब सिंह,ऊषा,रमा,पुजा, कुमकुम,किरन, बबीता,निशा,चित्रा, प्रेमलता, सोनिया,लोकेश आदि सफाई नायक में मोहित, विक्रम,सन्दीप, निक्की, रोबिन, कुलदीप, राजेन्द्र, सुन्दर, भगत सिंह, कृष्णा,मोनू, सावन, राजकुमार, भगवान दास, प्रदीप,सूरज, आदि समाजिक कार्यकर्ता डॉ महेश, चन्द्रपाल,धर्म सिंह,हरि सिंह, रणबीर दरोगा, सुमन पाल,विनेश, रोहतश, प्रदीप आदि ग्राम प्रधान में शिवलाल छपकोली,जय भगवान लुखलाड़ा, बिशन पाल शाहबुद्दीन नगर, वीरेंद्र पुठा हुसैनपुर, रविंद्र नयागांव, सतपाल सिंह इमटोली, हरेंद्र सिंह मोरपुर ,रतनलाल दादरी, सोहन पाल निजामपुर, महेश चंद्र सिंमरौली, सुभाष चंद्र उबलपुर ,करण सिंह हाफिजपुर, अमरदीप पटना मुरादपुर, मुकेश टियाला, आदि को सम्मानित किया गया।



RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!