250 बोतल तस्करी की शराब बरामद

0
156






हापुड़, सीमन: थाना हापुड़ देहात पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक मारुति जेन कार से 250 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। कार चालक मौके से फरार हो गया। 
      पुलिस ने बताया की शुक्रवार की तड़के थाना हापुड़ देहात पुलिस बुलंदशहर रोड पर फ्लाई ओवर के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने हरियाणा नम्बर की एक मारुति जेन कार को रुकने का इशारा किया तो कार चालक कार को छोड़कर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कार से 250 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसका मूल्य डेढ़ लाख रुपए बताया गया है। इसके  अतिरिक्त गांव ददायरा के चौराहे से रनवीर को 48 पव्वे शराब के साथ  दबोच लिया। रनवीर ने गांव में शराब बेचना स्वीकार किया है। बता दें कि पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा चलाए जा रहे शराब विरोधी अभियान से यह तथ्य उजागर हुआ है कि जनपद हापुड़ के ग्रामीण इलाकों व कमजोर वर्ग की बस्तियों में तस्करी की शराब धड़ल्ले से बिक रही है। शराब के परिवहन में कारों व दुपहिए वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है और महिलाएं भी शराब के गैर कानूनी धंधे में लिप्त हंै।
हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़ी गई शराब। (छाया:सीमन)





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here