टाइल्स दुकान से 25 हजार रुपए की चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना कपूरपुर के गांव समाना में बदमाश एक टाइल्स दुकान में नकब लगाकर करीब 25 हजार रुपए नकद, इंवर्टर, बैटरी आदि सामान चोरी कर ले गए।
कपूरपुर के फिरोज की गांव समाना में टाइल्स पत्थर आदि की शाप है। वह बुधवार को दुकान बंद करके घर चले गए और गुरुवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो दुकान का हाल देखकर हक्का-बक्का रह गए। बदमाश बुधवार की रात को किसी वक्त नकब लगाकर दुकान में आ धमके और ताला तोड़ कर गल्ले से 25 हजार रुपए नकद, बैटरी, इंवर्टर आदि चोरी कर ले उड़े। दुकान में चोरी की खबर पाकर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर