हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्थानीय पुलिस ने एक ग्रामीण से 23 किलो 560 ग्राम डोडा पोस्त अफीम बरामद कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि गढ़ पुलिस गांव दौतई के नहर पुल के पास गश्त कर रही थी कि नसीम उर्फ टोनी को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोक लिया। पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह डोडा पोस्त अफीम सप्लाई करने जा रहा था।
सभी प्रकार की सनमाइका, प्लाईवुड, फैन्सी मोलडिंग और हाई क्वॉलिटी का हार्डवेयर उचित दाम पर उपलब्ध है। सुमन्जय ट्रेडर्स होलसेल व रिटेल के विक्रेता। सम्पर्क करें- उदित गर्ग:- 9917251884, 9897704643

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
