हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ की जिला न्यायालय में आयोजित विशेष लोक अदालत में 22 वादों का निस्तारण किया गया. इसके साथ ही 64,500 रुपए के विभिन्न मामलों में समझौते भी कराई जाए.
जिला न्यायालय में रविवार को विशेष लोक अदालत आयोजित की गई. विशेष लोक अदालत की नोडल अधिकारी और अपर जिला जज डॉक्टर रीमा बंसल ने बताया कि वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से लोन संबंधी वादों का निस्तारण किया जाता है.
अपर जिला जज डॉक्टर रीमा बंसल ने बताया कि विशेष लोक अदालत में जिला जज बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने पांच वादों का निस्तारण किया, अपर जिला जज पॉक्सो तृतीय कमलेश कुमार ने तीन वादों का निस्तारण किया, अपर जिला जज पोक्सो द्वितीय डॉक्टर रीमा बंसल ने तीन वादों का निस्तारण किया, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मृदुल दुबे ने चार वादों का निस्तारण किया, अपर जिला जज एससी/एसटी एक्ट न्यायधीश उमाकांत जिंदल ने दो वादों का निस्तारण किया, अपर जिला जज एफटीसी प्रथम राखी चौहान ने एक व अपर जिला जज एफटीसी द्वितीय छाया शर्मा ने चार वादों का निस्तारण किया. विशेष लोक अदालत में 22 वादों का निस्तारण हुआ.
चूहों, दीमक, मच्छर से पाएं छुटकारा: 8077979922
